संघ ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें , संघ प्रचारक रहे दिनेश भाटी यू.पी. से आकर कंगना के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

***हिमाचल और राजस्थान के रह चुके संघ प्रचारक ,
***बोले… बीजेपी ने गौ मांस खाने वाली कंगना को देव भूमि से टिकेट किसके कहने पर दिया
सुभाष ठाकुर*******
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दम पर केंद्र और विभिन्न राज्यों की सत्ता पर काबिज होने वाली बीजेपी में दस वर्षों से आए बदलाव को लेकर संघ और बीजेपी में दूरियां बनती जा रही हैं।

संघ और बीजेपी में यह दूरियां इस लिए बढ़ती जा रही है कि बीजेपी अपनी विचारधारो से अलग चलकर दस वर्षों से फैसले लेती रही है।
आरएसएस की विचारधारों से जुड़े हुए संघ प्रचारकों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर आए हुए  बदलाव को लेकर कई सवाल उठाए हुए हैं।

संघ के कई वरिष्ठ प्रचारकों ने बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ खुद बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र भर कर चुनावी ताल ठोकी हुई है ।

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ संघ प्रचारक दिनेश भाटी
उत्तरप्रदेश से मंडी पहुंचकर निर्दलीय चुनाव में उतर चुके हैं।
यही नहीं एक महाराष्ट्र के अकोला लोकसभा क्षेत्र से डॉक्टर अभय काशीनाथ पाटिल जो आरएसएस के प्रचारक को टिकट दिया गया है,
मंडी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को न सिर्फ कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है, बल्कि कंगना को टक्कर देने के लिए भाजपा के एक पूर्व संगठन मंत्री दिनेश कुमार भाटी भी मैदान में उतर चुके हैं जिन्होंने प्रेस वार्ता कर कंगना के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोलकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हुए हैं। कि जिस कंगना ने खुद मीडिया में एक वीडियो का जिक्र करते हुए गौ मांस खाने की बात कही हुई है और फिल्मों में जगह बनाने के लिए निर्देशक और हीरों को खुश करना पढ़ता है बीजेपी ने यह टिकेट किसके कहने पर दिया ।
दिनेश कुमार ने कहा कि हिमाचल से पूर्व मुख्यमंत्री जय राम और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर सवाल खड़े किए हुए हैं।
दिनेश भाटी बोले कि पिछले दस वर्षों में बीजेपी अपनी अविचारधारा से बदल चुकी है।
हैरत की बात तो यह है कि दिनेश कुमार भाटी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने कंगना के खिलाफ मंडी संसदीय सीट से नामांकन पत्र भरा है। वह अब कंगना के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं। दिनेश कुमार भाटी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक और विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री भी रहे चुके हैं। मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंडी संसदीय सीट से ऐसी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जिसका न तो हिंदुत्व के विचार से दूर-दूर तक कोई लेना देना है और न ही हिंदू समाज से ।
देवभूमि हिमाचल के देव समाज की आस्था एवं परंपराओं से कोई लेना देना है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए भाटी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को हिमाचल और मंडी की जनता को स्पष्ट करना चाहिए कि क्यों उन्होंने ऐसी प्रत्याशी को हिमाचल के गौ पूजक हिंदू समाज के ऊपर थोंपा है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से भाजपा की अनेक महिला नेत्रियां और कर्मठ कार्यकर्ता है, जिन्हें टिकट दिया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *