बोले ….दिनरात मुस्तैदी से जुटी ठेकेदार के मशीनरी सड़क के रखरखाव में
अमर ज्वाला //मंडी
मंडी कुल्लू मनाली फोरलेन निर्माण कार्यों के चलते जगह जगह हो रहे भूस्खलन से रोड प्रति -दिन वाहनों की आवाजाही के लिए प्रभावित रहता है।
बरसात के चलते मंडी ओर पण्डोह तक पहाड़ियों से गिर रही चट्टानों के खतरों को देखते हुए , वाहन चालक मंडी कमांद बजौरा सड़क मार्ग से सुरक्षित समझ कर जा रहे हैं।
कमांद से कटौला के बीच पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध अधिक देर तक नहीं होती । क्योंकि मानी कमांद कटौला से बजौरा तक सड़क के रख रखाव के कार्य में लगे हुए ठेकेदार दिन रात इस रोड को सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए साफ रख जा रहा है।
अधिकांश वाहन मंडी कुल्लू नैशनल हाईंवे