घर की छत पर गिरी आधी रात को कार, घरवालों ने मचाया शोर,

आधी रात 1:30 बजे फोरलेन पर कार दुर्घटनाग्रस्त

अमर ज्वाला //मंडी

कीरतपुर मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्ध रात्रि लगभग 1:30 बजे  मंडी में टनल संख्या 6  मलोरी के पास एक वन ट्वैंटी हुंडई कार नंबर एचपी 34E 7966 एक घर की छत पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

कार टनल संख्या 6 मलोरी के पास  सड़क से सीधी नीचे की ओर एक घर की छत पर गिरने के बाद आंगन में जा गिरी। सूचना के अनुसार कार में 4 युवक सवार थे । कार  विन्द्रावनी की ओर से मलोरी में निकलते ही दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

आधी रात को जब घर की छत पर कार दुर्घटना ग्रस्त हुई ओर आंगन पर गिरने से जोरदार धमाका होते ही घर के सभी सदस्यों तुरंत बाहर निकले और देखा आंगन में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

मकान मालिक सेवानिवृत डीएसपी ब्रह्मदास व सेवानिवृत्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज आर्य ने बाहर निकल कर शोर मचाया व आस पास के निवासियों को बुलाया। इतने में सामने ही सुकेती खड्ड के पार फायर स्टेशन के कर्मचारी आवाज सुनते ही घटना स्थल पर पहुंच गए व तुरंत  घायलों को तुरंत हस्पताल पहुंचाया । एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है । कार की टक्कर से एक स्थानीय युवक की स्कूटी  जो कि दूर सड़क किनारे पार्क की थी भी टोटल लॉस हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। सेवानिवृत्त सरोज आर्य जो हाल ही में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुई है ने घायलों का प्राथमिक उपचार  भी किया ।  घायलों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक मंडी के गांव मराथु की ओर के बताए जा रहें है जो अपने एक दोस्त को  विन्द्रावनी टनल संख्या 7 के पास बस में बिठाने के बाद वापस आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *