मंडी कमांद , काटौला – बजौरा रोड वाहनों की आवाजाही के लिए रहे हर संभव खुला : विक्रमादित्य 

बोले ….सड़क रखरखाव के लिए ठेकेदार दिनरात मुस्तैदी से कर रहे अपना कार्य

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी कुल्लू मनाली फोरलेन निर्माण कार्यों के चलते जगह जगह हो रहे भूस्खलन से रोड प्रति -दिन वाहनों की आवाजाही के लिए प्रभावित होता रहता है।

बरसात के चलते मंडी और पण्डोह जगह जगह पहाड़ियों से चट्टानों का गिरना नहीं थम रहा  है। वाहनों की आवाजाही को हमेशा खतरा बना रहता है।

मंडी से कुल्लू के लिए वैकल्पिक सड़क मार्ग वाया कमांद कटौला से बजौरा हो कर कुल्लू मनाली  सुरक्षित समझ कर अपने वाहनों को ले जा रहे हैं।

कमांद से कटौला के बीच पहाड़ी से  भूस्खलन होने से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध  होती रहती थी। लेकिन  मिशनरियों द्वारा तुरंत खोल दिया जाता है । क्योंकि मंडी, कमांद – कटौला से बजौरा तक सड़क के रख रखाव के कार्य में लगी हुई  ए एस कंस्ट्रक्शन कंपनी अपनी मिशनरियों को वहां पर दिन रात पहाड़ी से भूस्खलन होते ही तुरंत साफ कर।दिया जाता है।

रोड को सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रखा जाता है।

कुल्लू मनाली नैशनल हाइवे प्रभावित होते ही प्रशासन द्वारा सभी वाहनों की आवाजाही को मंडी – कमांद कटौला से बजौरा सड़क मार्ग से भेजा जाता है । कमांद से बजौरा तक सड़क मार्ग के रखरखाव का काम कर रही ऐ .एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी अपनी मिशनरियों के साथ सड़क को हर संभव वाहनों की आवाजाही को प्रभावित नहीं होने दिया जाता है। बरसात के दिनों में हो रहे जगह जगह भूस्खलन के कारण बाधित होते सड़क मार्ग को कंपनी द्वारा मशीनरी भेज कर तुरंत खोला जाता है।

लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ,14 अगस्त को चौहार घाटी के एक दिवसीय दौरे पर तेरंग में राजवन गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर कर बाया कमांद – कटौला से बजौरा होते हुए कुल्लू के लिए निकले।

कटौला पंचायत के लोगों द्वारा लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह तथा पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह का स्वागत किया और सड़क मार्ग के रखरखाव का कार्य देख रही ए एस कंस्ट्रक्शन कंपनी मालिक मंत्री से मुलाकात हुई, लोकनिर्माण मंत्री ने सड़क मार्ग को हर संभव खुला रखने को कहा और बोले कि यह सड़क मंडी से कुल्लू मनाली ही नहीं बल्कि विशेष तौर पर आईआईटी जैसी इतनी बड़ी संस्थान में देश विदेशों से आए हुए प्रशिक्षुओं को आवाजाही की कोई असुविधा न हों।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने भी इस मार्ग के खुले रहने के लिए कमानी के कार्य के सराहना की है। तथा स्थानीय पंचायत के लोगों ने भी कंपनी के द्वारा सड़क के रखरखाव को बेहतर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *