***30 स्कूलों के 400 छात्र और छात्राएं ले रही प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं
बोले; शिक्षा के साथ खेलों का विशेष महत्व, खेल भावना की प्रतिभा दिखाएं खिलाड़ी
अमर ज्वाला // पधार
पधर जोन अंडर-19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में शनिवार से शुरू हुई।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ी छात्रों द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी लेने उपरांत ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में तीस स्कूलों के चार सौ खिलाड़ी छात्र हिस्सा ले रहे हैं। मार्च पास्ट में मेजबान रावमापा रोपा विजेता और गुरुकुल पब्लिक स्कूल पधर उपविजेता रहा।
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का विशेष महत्व है। प्रदेश सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाकर सरकार ने एक सार्थक कदम उठाया है।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी में आज शिक्षा के क्षेत्र में अपार क्रांति आई है। सभी पंचायतों में दस जमा दो स्कूल खोले गए हैं। जहां विद्यार्थियों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध हो रही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में भव्य स्कूल भवन बनकर तैयार हुआ है।
उन्होंने खिलाड़ी छात्रों से आह्वान किया कि खेल भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसके लिए उन्होंने दस हजार रुपये नगद राशि आयोजक समिति को भेंट की।
इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक एवं स्थानीय पाठशाला प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर द्रंग ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बामन देव ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह धरवाल, चौहार मंडल कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह, ब्लाक कांग्रेस महासचिव विनोद कुमार, रति राम, ज्ञान चंद, रत्न चंद और पंचायत प्रधान शिल्मा देवी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।