भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो व हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में स्वच्छता ही सेवा पर एकीकृत संचार एवं आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाह प्राचार्य डॉ रविंद कुमार ने की। डॉ रविंदर कुमार ने विद्यार्थियों व कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा- मनुष्य के स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता का होना महत्वपूर्ण है। स्वस्थ मानसिकता आसपास के परिवेश व वातावरण में स्वच्छ परिवर्तन ला सकती है। इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार ने कैडेटों व विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर डॉ बनिता सकलानी ने जीवन में स्वच्छता के महत्व विषय पर विस्तृत व्याख्या दिया। इस अवसर पर नगर निगम मंडी के असिस्टेंट इंजीनियर नरेश चौहान व डिपार्टमेंट ऑफ रुरल डबलमेंट के ज्योति प्रकाश ने मॉडल विलेज अवधारणा विषय पर जानकारी सांझा की। इस अवसर पर भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट अमीषा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कैडेट भानुप्रिया ने दूसरा स्थान अर्जित किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा नैंसी राणा ने तृतीय अर्जित किया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोपहर बाद महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कला, विज्ञान, व वाणिज्य संकाय परिसर , महाविद्यालय ड्रिल ग्राउंड, डॉ बीआर अंबेडकर पुस्तकालय भवन, महाविद्यालय कैंटीन परिसर व महाविद्यालय में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अमर ज्योति शशि कला मंच घुमारवीं के कलाकारों में शामिल वीना देवी, प्रोमिला, रतन चंद, नज़्म , अमरावती, पुलकित कुमार व जगदीश कुमार ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा – वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में स्वच्छता ही सेवा विषय पर 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों ने व्यास नदी के तटों की सफाई, ऐतिहासिक पंच वक्त्रर मंदिर परिसर, प्रोफेसर कॉलोनी, शिव शंभू घाट व पडडल ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर एनसीसी वायु सेना यूनिटों का नेतृत्व फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, आर्मी विंग की यूनिटों का नेतृत्व एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर डॉ बलबीर सिंह व डॉ कविता ने किया। रोवर व रेंजर यूनिटों का नेतृत्व डॉ शिवेंद्र व डॉ बंदना ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिटों का नेतृत्व सहायक प्रोफेसर सूरजमणी व डॉ दीपाली अशोक ने किया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों व कैडेटों को महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर डॉ मोनिका गुप्ता ने बखूबी मंच संचालन किया। निर्णायक मंडल में डॉ अंजू और डॉ सुमन भारद्वाज शामिल रही। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, एनसीसी आर्मी विंग केयरटेकर ऑफिसर डॉ बलवीर सिंह, डॉ कविता, डॉ शिवेंद्र, प्रोफेसर वंदना, हिमाचल गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन की राज्य अध्यक्षा डॉ बनिता सकलानी, डॉ सुमन भारद्वाज, डॉ अंजू शर्मा, प्रोफेसर सरिता कुमारी, डॉ दायक राम, केंद्रीय संचार ब्यूरो से राजवीर सिंह, सुरेश कुमार, सुरेंद्र पाल सहित एनसीसी एयर विंग, आर्मी विंग, रोवर व रैंजर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, मीडिया समन्वयक, डॉ रविंद्र कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी
केंद्रीय संचार ब्यूरो व हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत वल्लभ कॉलेज मंडी में स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित
