वन विभाग के कर्मचारियों में ऊर्जा भरेंगे वन बल मुखिया

वन विभाग कर्मचारी महासंघ की महासभा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे

अमर ज्वाला // शिमला

हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मुखिया डॉ पवनेश कुमार कर्मचारियों को 13 नवम्बर को शिमला में संबोधित करेंगे । हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित किये जा रहे महासम्मेलन और स्वागत समारोह में वो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। यह आयोजन शिमला के क्योंथल काम्प्लेक्स में 13 नवम्बर को प्रात: दस बजे आयोजित किया जा रहा है । इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश वन विभाग के लगभग 200 कर्मचारी भाग लेंगे । हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ द्वारा इस उपलक्ष्य पर वन विभाग में अनेक लंबित मांगों को भी वन बल मुखिया के समक्ष रखा जाएगा । हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने एक प्रैस बयान के माध्यम से बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि वन विभाग कर्मचारी महासंघ प्रदेश के सभी वर्गों के कर्मचारियों की मांगों को एक ही मंच पर रख रहा है । उन्होंने बताया की डॉ. पवनेश हमेशा कर्मचारी हितैषी अधिकारी रहे हैं और उन्होंने अपने विभिन्न कार्यकालों में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के उत्थान और प्रोस्त्साहन के लिए कई कार्य किये हैं । हिमाचल प्रदेश वन विभाग के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आश्वस्त है कि उन्हें वन बल मुखिया द्वारा सुलझाया जाएगा और उनकी लम्बे अरसे से अनसुनी मांगे सूनी जाएगी

ये है मांगें

वन विभाग में लगभग चालीस जेओएआईटी की वेतन विसंगति को काफी समय से सुलझाया नहीं गया है, जिसे कल बैठक में विशेष तौर पर रखा जाएगा । कई कर्मचारियों के व्यक्तिगत सेवा सम्बंधित मामलों को भी रखा जाएगा   हिमाचल प्रदेश वन विभाग में खाली पड़े लिपिकों के 205 पदों को भरने के लिए भी आग्रह किया जाएगा । वन विभाग में रजिस्ट्रार को सरकारी गाडी का प्रावधान करने का आग्रह। वन विभाग में अधीक्षक ग्रेड I और अधीक्षक ग्रेड II के पदों को भरने के लिए सरकार से सिफारिश करने के लिए आग्रह किया जाएगा । वन विभाग के विभिन्न खस्ताहाल भवनों की तुरंत मुरम्मत करने की मांग भी की जाएगी । शिमला में पिछले एक वर्ष से हाऊस अलोटमेंट को तुरन्त प्रभाव से करने की मांग भी संगठन द्वारा की जाएगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *