जिला कुल्लू में भुट्टिको कॉलोनी के सभागार में महात्मा
गांधी की पुण्य तिथि पर विशेष शोक सभा का आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें भुट्टिको के प्रबंधन व बुनकरों ने अपनी उपस्थिति से बापू गाँधी के चित्र पर पुष्प भेंट कर दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी ।
शोक सभा में पूर्व मंत्री व भुट्टि को के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने बापू गॉधी के खादी, स्वदेशी और बुनकरों के साथ सीधे तौर पर जुड़ाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाँधी जी मानते थे कि इन वर्गों में देश की संस्कृति, सामाजिक परिप्रेक्ष्य तथा रोजगार के अधिकाधिक अवसर की संम्भावनाएं हमेशा उपलब्ध रहती हैं । उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग और बुनकरों को जो ताकत महात्मा गांधी ने प्रदान की है उसका लोहा आज न केवल हमारा देश मानता है अपितु विश्व के कई गुलाम देशों ने गॉधी जी के माँडल को अपनाते हुए आज़ादी हासिल की है । गाँधी जी स्वयं मानते थे कि देश में आजादी और स्वराज का आंदोलन खड़ा करने में खादी ग्रामोद्योग और बुनकरों की भूमिका श्रेष्ठ रही है, इसीलिए गॉधी जी का चरखा प्रेम उनके अंत समय तक हमें देखने को मिला है । भुट्टिको गॉधी जी के विचारों से आज़ तक निरंतर प्रेरित है जिसका अनुसरण हमारे बुनकर बखूबी कर रहे हैं और देश व प्रदेश के विकास में एक नई दिशा और दशा की राह को प्रशस्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिंह, निदेशक ईन्द्रा देवी, कला देवी, निर्मला देवी, टिकम राम, आत्मा राम मुख्य महाप्रबंधक विजय सिंह, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक किशन चन्द, सुरती देवी, दिनेश ठाकुर, सहायक अभियंता अनुज ठाकुर सहित कई बुनकरों कर्मचारियों ने भाग लेकर बापू गॉधी की शहीदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की I