थाना प्लान प्रोजेक्ट पर भाजपा प्याली में तूफान लाने की कोशिश करने का कर रही प्रयास – राम लाल शर्मा

मंडी जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र के थाना प्लान प्रोजेक्ट के संदर्भ सदर कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर द्वारा  17 तारीख की मासिक बैठक में कार्यलय स्थान्तरण रोकने बारे लिख चुकी है।

यह बात कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव रामलाल शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी का भाजपा पर हमला बोला ही कि भाजपा खामख्वाह प्याली में तूफ़ान लाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वदलीय माँग के भाषण देकर कह रही है कि कॉंग्रेस के लोग नहीँ आये,दूसरी तरफ इन्ही के शहजादे चैनल पर बैठ कर कॉंग्रेस पर खुशियां मनाने के आरोप लगा रहे हैं, ये भाजपा की दिशाहीन राजनीति को दर्शाता है।

उन्होंने कहा है कि भाजपा सदर विधायक सामने नहीँ आये क्योंकि वो इस प्रोजेक्ट पर राजनीति करके पाँच चुनाव जीत चुके और अभी तक एक ईंट भी नहीँ लगाई। अब दुबारा माहौल बनाने की झूठी कोशिश कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मंडी 4, 5 वार आये प्रदेश के कई प्रोजेक्टटों की आधारशिला व उद्घाटन पट्टिकाओं को इस चुनाव क्षेत्र में आकर लगाया,उस समय भी यहाँ के चुने हुए नेता ने मुँह नहीँ खोला, हालांकि वे प्रदेश के पॉवर मिनिस्टर भी भाजपा सरकार में ही थे। पिछले 30 वर्षों में विधानसभा में इस मसले को नहीँ उठाया इन का कार्यवाही रिकॉर्ड देख लिया जाए,क्योंकि ये जानते हैं कि ये प्रोजेक्ट लग जायेगा तो फ़िर चुनावी मुद्दा इनका नहीँ रहेगा।केन्द्र में10 वर्ष से भाजपा, पिछली सरकार के मुख्यमंत्री 3 ,4 वार कोटली आये पावर मिनिस्टर विधायक साहब स्वंय फिर भी फूटी कौड़ी नहीँ ला पाए। वर्तमान प्रदेश सरकार सभी पॉवर प्रोजेक्ट को चिह्नित कर रही है, सरकारी व प्राइवेट कम्पनियां पैसे लगाने को तैयार हैं, हम सब लोग भी बार बार मुख्यमंत्री के ध्यान में इस प्रोजेक्ट को ध्यान में ला रहे हैं। प्रोजेक्ट कॉंग्रेस सरकार अवश्य शुरू करेगी।प्रोजेक्ट के ऑफिस इन्हें कार्य के अनुरूप बदला व रखा जाता है, इसके आ रहे खर्चों का किराय का मूल्यांकन होता है।हमें तो प्रोजेक्ट के कार्य से मतलब है ,तभी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा,दफ्तर से थोड़ी रोजगार मिलता।हम ने तो आम खाने हैं गुठलियां थोडी गिननी हैं।प्रदेश सरकार इस 30 वर्ष से लंबित पड़े कार्य को करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *