राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला 2025 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रबंध निदेशक ब्यास वैली पॉवर कॉर्पोरेशन (ऊहल स्टेज 3) श्री देवेन्द्र कुमार चौधरी जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने ज्योति प्रज्वलित कर दूसरी सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। अधीक्षण अभियंता ब्यास वैली पॉवर कॉर्पोरेशन श्री रमन चौधरी जी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंदर नगर श्री मनीश चौधरी जी ने उपायुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय राशपा, थाना प्रभारी सकीनी कपूर सहित मेला समिति से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।