जिला पुलिस मण्डी ने पिछले कल चार अलग-अलग मामलों में 3,033 किलोग्राम चरस और 16 ग्राम चिट्टा/हेरोईन बरामद किया है। यह बरामदगी अलग-अलग स्थानों पर की गई, जिनमें सुन्दरनगर, थुनाग, और जडोल शामिल हैं।
पहले मामले में, SIU सुन्दरनगर ने कार नम्बर PB 11 CS 9732 से राम सिंह के पास से 2 किलो 535 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दूसरे मामले में, SIU सुन्दरनगर ने कार नम्बर HP01M 4229 से दिवान चंद और निशांत कुमार के पास से 16 ग्राम चिट्टा/हेरोईन बरामद की। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
तीसरे और चौथे मामले में, पुलिस चौकी सलापड़ की पुलिस टीम ने जडोल में नाकाबंदी के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में सवार सुमित और शुभम सिंह के पास से क्रमशः 400 ग्राम और 98 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।