अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रेश, 242 लोग थे सवार

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 242 लोग सवार थे ।  हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और बचाव अभियान में जुट गईं ।

विमान क्रैश के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है । खबर लिखे जाने तक किसी तरह की जान की हानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है ।

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा

 

एअर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही भयावह हादसे में क्रैश हो गया और डॉक्टरों के छात्रावास व नर्सिंग स्टाफ के आवासीय परिसर से टकरा गया। हादसे में कुल 266 लोगों की मौत हो गई। विमान में चालक दल समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। विमान से कूद जाने के कारण सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा है। विमान में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान जिस आवासीय परिसर से टकराया, वहां करीब 25 लोगों की मौत हुई। 1996 के बाद देश में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा है। हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगा।

 

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-171 बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी। विमान ने अहमदाबाद के रनवे-23 से 13:39 बजे उड़ान भरी थी। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। विमान में दो पायलट एवं 10 केबिन क्रू थे। दो इंजन वाला यह विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही तेजी से नीचे की ओर आने लगा और सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के पांच मंजिला छात्रावास पर गिर गया।

 

विमान में 1,26,907 लीटर ईंधन था। उड़ान के समय उसकी ऊंचाई 625 फीट थी। विमान क्रैश होते ही उसके ईंधन ने आग पकड़ ली। तेज धमाके से उसके परखच्चे उड़ गए, विमान ज्वालामुखी की तरह धधक उठा। घने काले धुएं का गुबार काफी दूर तक देखा गया। भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर शव बिखरे पड़े थे। ज्यादातर शव बुरी तरह से झुलस गए। उनकी पहचान भी बेहद मुश्किल है।

विमान की तकनीकी स्थिति, रनवे से टेकऑफ के दौरान के हालात और पायलट के संवाद को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है ।

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 242 लोग सवार थे । हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और बचाव अभियान में जुट गईं ।

विमान क्रैश के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है । खबर लिखे जाने तक किसी तरह की जान की हानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है ।

विमान की तकनीकी स्थिति, रनवे से टेकऑफ के दौरान के हालात और पायलट के संवाद को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *