अमर ज्वाला //मंडी
हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा (पंजी.) और हिमाचल मित्र मंडल (पंजी.) दिल्ली ने एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल पेश की है। हाल ही में मंडी जिला में बादल फटने के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए इन संस्थाओं की टीम ने प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों तक पहुंचकर मानवीय सहायता प्रदान की।
के.आर. वर्मा (अध्यक्ष, हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा) और किशोरी लाल शर्मा (मुख्य संस्थापक, हिमाचल मित्र मंडल) के नेतृत्व में टीम ने थुनाग क्षेत्र के 25 अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को जिनके घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए थे या कमाने वाला सदस्य आपदा में दिवंगत हो गया, उन्हें ₹10,000 प्रति परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान की। इससे पहले इन संस्थाओं की टीम द्वारा करसोग एवं गौहर सब डिवीजन में करीब 20 प्रभावित एवं पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी।
इन संस्थाओं का उद्देश्य केवल राहत देना नहीं, बल्कि हिमाचल से जुड़े लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और उनकी जड़ों से उन्हें जोड़कर रखना है। संस्थाएं समय-समय पर दिल्ली एवं हिमाचल में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं चिकित्सीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देती आ रही हैं।
हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा द्वारा अब तक 46 नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविरों का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 47,000 मरीजों की जांच एवं मुफ्त दवाइयां और 4,500 निशुल्क नेत्र ऑपरेशन किए गए हैं। दोनों संस्थाओं द्वारा हिमाचली संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार हेतु दिल्ली में पिछले कई दशकों से समय-समय पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
के.आर. वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 की आपदा में भी दोनों संस्थाओं ने प्रदेश में प्रभावित परिवारों एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 15 लाख रुपये की राशि का आर्थिक सहयोग दिया था। सेवा के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए संस्थाएं भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगी।
