उम्र के आखिरी पड़ाव में पेंशनर संघर्ष के लिए मजबूर  ▫️ सरकार की बेरुखी से आहत….. हरीश शर्मा

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी 30 अगस्त-हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मंडी जोन की बैठक आज शनिवार को पेंशनर भवन हॉस्पिटल रोड मंडी में राज्य उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला प्रधान हरीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में विशेष रुप से प्रदेश महासचिव हुक्म सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ,पदाधिकारीयों के साथ शहर की जेष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक संस्थाओं ने भाग लिया। मंडी जिला के प्रधान एवं राज्य उपाध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ना किसी धर्म ,जाति ,संप्रदाय, राजनीतिक व व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं रखतीहै और ना ही किसी विचारधारा की वाहक है यह दीर्घकाल से पेंशनधारकों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में प्रदेश सरकार को पेंशनरो की समस्याएं हल करने के लिए समय दिया जाएगा और उसके पश्चात सितंबर माह में ही अगर मांगे नहीं मानी तो हर जिला में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव हुकम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर खंड में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा उन्होंने कहा कि 2016 से 2022 के मध्य जो पेंशनर्स सेवानिवृत्त हुए हैं उनके वित्तीय लाभ दिलवाने के लिए सरकार पर हर संभव दबाव डाला जाएगा। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मूल आत्मा — सेवा, समर्पण और एकता — के साथ पुनः जुड़ें ताकि संघर्ष और संवाद के साथ समाधान निकाला जाएगा। जोन स्तरीय बैठक में सभी वक्ताओं ने एक मत से 26 जनवरी और 15 अगस्त को अतिरिक्त मंहगाई भत्ता न देने पर सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव समर्थन किया । बैठक में राज्य मुख्य सलाहकार लेखराज राणा , राज्य सलाहकार डॉ के सी मल्होत्रा, प्रदेश अतिरिक्त सचिव रोशन लाल कपूर, सलाहकार जय गोपाल शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया, प्रदेश मुख्य संगठन सचिव रेवती राम शर्मा, राज्य उपाध्यक्ष लेख राम कौंडल, संगठन सचिव एनआर चौधरी, सूरज ठाकुर,बिलासपुर जिला प्रधान जगदीश दिनेश, बिलासपुर सचिव नरोत्तम धीमान, उपप्रधान कर्म देव गौतम , प्रधान कोटली ठाकुर सिंह वर्मा,अध्यक्ष सीनियर सिटीजन जिला मंडी रणपत सिंह राणा, अध्यक्ष धर्म संघ मंडी भीम चन्द सरोच, अध्यक्ष राजपूत सभा मंडी डॉ अमर सिंह गुलेरिया, जिला कोषाध्यक्ष , कुलदीप शर्मा राज्य कार्यकारणी सदस्य कुमारी देव चंदेल, जीवानंद चोहान, संतराम, दयानंद शर्मा, बालकराम शर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *