अमर ज्वाला //पधर
बल्ह, हिमाचल प्रदेश – गवर्नमेंट हाई स्कूल बल्ह की छात्रा अर्चना ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्राओं की कुराश खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अपना चयन करवाया है।
अर्चना 24 किलो भार वर्ग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक सहारण पुर (उतर पदेश) में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में बल्ह स्कूल की दो छात्रों ने व चार छात्राओं ने हिस्सा लिया था। अर्चना के अलावा हिमांशु ने कांसे पदक हासिल किया।
स्कूल के पीईटी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य खिलाड़ी छात्र, छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर से मेडल लाना है। अर्चना ने कहा कि जोगिंद्र सर की प्रेरणा और मेहनत से वे लगातार नेशनल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
बच्चों की इस कामयाबी से पूरी चौहारघाटी में खुशी की लहर है। स्कूल के मुख्य अध्यापक अजय कुमार राणा, एसएमसी प्रधान चिंताराम, पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह, उप प्रधान बीरी सिंह ने इन बच्चों की इस कामयाबी के लिए इन्ह
