यूएई में डिलीवरी राइडर्स की भर्ती*

अमर ज्वाला //कुल्लू

जिला रोजगार अधिकारी ने कुल्ल विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एच०पी०एस०ई०डी०सी०) हिमाचल प्रदेश सरकार उपक्रम द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना व खाद्य वितरण) के लिए डिलीवरी राइडर्स की रिक्तियों हेतु जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से भर्तियां की जा रही है।

इन पदों हेतु मासिक वेतन 2500 दिरहम + कमीशन टिप्स (लगभग रूपए 70,000/- रूपये से 1,00,000/- रूपये) दिया जाएगा (ड्यूटी टाइमः 10 घंटे, सुबह शाम की शिफ्ट, सप्ताह में 6 कार्य दिवस)।

इन पदों हेतु केवल पुरूष आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है साथ ही बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। फेशर/अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं, तथा आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन करने वाले आवेदक के चेहरे व गर्दन पर किसी तरह का टैटु न बना हो। रंग अधता स्वीकार्य नहीं है। अन्य शारीरिक आवश्यकताः क्लीन शेव, पगड़ी स्वीकार्य है लेकिन वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

आवेदक के पास WCWG (गियर वाली मोटर साइकिल) कम से कम अगले एक वर्ष के लिए वैध होना आवश्यक है। आवेदकों को UAE लाइसेंस, उनकी तैनाती के बाद प्रदान किया जाएगा। यूएई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 5500 दिरहम (प्रस्थान के समय 1000 दिरहम (लगभग रूपए 24133/-) और शेष 4500 दिरहम (500 दिरहम की 9 मासिक EMI (लगभग रूपए 12066/ X9=108599/-) में वेतन में से काट लिए जाएंगे।) वैध पासपोर्ट के बिना अभ्यार्थियों को भर्ती अभियान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदकों को यह भी सूचित किया जाता है कि सम्बन्धित आवेदक इच्छुक https://forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76 लिंक में दिए गए गूगल फॉर्म पर अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करें, जोकि अनिवार्य है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 22.11.2025 है। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित रूपये 35,400/- रूपये GST और 1500/- रूपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकरी हेतु फोन नंबर 01902-222522 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *