जायका परियोजना के तहत किसानों को किया गया जागरूक
अमर ज्वाला//मंडी
हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (जायका) ने शनिवार को कैहड की बहाव सिंचाई योजना और लोहारा की उथला नलकूप सिंचाई योजना क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिला परियोजना प्रबंधक इकाई मंडी के अंतर्गत इस कार्यक्रम में किसानों को स्थानीय भाषा में सरल और रोचक तरीके से विभिन्न कृषि संदेश प्रदान किए गए।
नाटक के माध्यम से किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने, नकदी फसलों की ओर बढ़ने और आधुनिक कृषि पद्धतियों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि पारंपरिक खेती के साथ सब्जियों और मसालों जैसी फसलों का उत्पादन कर आय में वृद्धि की जा सकती है। साथ ही, स्थानीय बाजारों और सब्जी मंडियों से जुड़े रहने पर जोर दिया गया, ताकि उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में कुहल निर्माण, उसका रखरखाव और सिंचाई व्यवस्था के महत्व को भी मनोरंजक शैली में समझाया गया। एसएचईपी के तहत सिर्फ फसल उगाने नहीं, बल्कि बाजार की मांग के अनुसार फसल उगाने का संदेश किसानों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में डा. राजेश कुमार खंड परियोजना प्रबंधक, कृषि विशेषज्ञ अमित शर्मा, भामिनी शर्मा, कृषक विकास संघों के प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
—
