अमर ज्वाला//मंडी
मंडी, हिमाचल प्रदेश में रहने वाली 61 वर्षीय शकुंतला देवी को 4 साल पहले हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एक महंगी डिवाइस लगाने की सलाह दी थी। इस डिवाइस को पीजीआई चंडीगढ़ में ही लगाया जा सकता था, इसलिए उन्हें 10 दिन पहले पीजीआई में भर्ती कराया गया था। वहां पर उनके कई बड़े डायग्नोज किए गए और डॉक्टरों ने शुक्रवार को उनके ऑपरेशन का प्लान बनाया ।
शकुंतला देवी के बेटे और वरिष्ठ पत्रकार त्रिपुरारी सांख्यान ने बताया कि उनकी मां को हार्ट में दिक्कत होने लगी थी और उन्हें हर दिन कोई ना कोई परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां को पीजीआई चंडीगढ़ में 5 लाख रुपए की महंगी डिवाइस लगाई गई है और अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है
इस ऑपरेशन में हिमाचल सरकार की स्वास्थ्य संबंधी हिमकेयर योजना का सहारा मिला, जिसके तहत मरीजों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है । यह योजना हिमाचल प्रदेश के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि इससे उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भी कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी ।
