सहकार शिरोमणी ठाकुर सत्य प्रकाश का 77वां जन्म दिन आज उनके निवास स्थान सत्य-प्रेम भवन भुट्टि कालौनी में वडे़ उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान उनके हजारों शुभचिंतक उन्हें शुभकामनांए देने उनके निवास स्थान पहुचें। इस बात की जानकारी ठाकुर वेदराम मैमोरियल सोशल, कल्चरल, एन्वायरनमैंट एंड वैलफेयर सोसाईटी के प्रधान रमेश ठाकुर ने दी और कहा कि इस दिन को समाज़ सेवी, जननायक , सहकार शिरोमणी व विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। । इस उपलक्ष्य पर सभा के सदस्यों द्वारा सभा परिसर, फैक्टरी ,मुख्यालय, कोयला गोदाम तथा अन्य जगहों टायलेटों की साफ-सफाई की गई व सभी सदस्यों को साफ-सफाई के बारे जागरूक किया गया। रमेश ठाकुर कहा क् िहमारी सोसाइटी जो कि एक गैर सरकारी पंजीकृत संस्था है, जो समाज़ सुधार के लिए, पर्यावरण, संस्कृति, साहित्य क्षेत्रों तथा अन्य विकास के समाज़परक कार्यो को गत कई वर्षो से वखूवी निभा रही है और प्रति वर्ष 8 मई को ठाकुर सत्य प्रकाश का जन्म दिवस समाज़ के लिए समर्पित विकास दिवस की भॉति एक विशेष कार्यक्रम सहित आयोजित करती आ रही है। जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व मंत्री एंव भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि आप सभी के आर्शीवाद व स्नेह से मैं अपने आप को पूर्ण रूप से स्वस्थ महसूस कर रहा हूॅ, व अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहेगा।
पूर्व राज्य मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का 77वां जन्म दिवस सहकार शिरोमणी व विकास दिवस के रूप में मनाया
