***हिमाचल देव सेना की वेवसाईट रक्त की कमी के मरीजों को होगी वरदान साबित
***प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदानियों की मिलेगी पूरी जानकारी
*** सरकारी अस्पतालों से सांझा रखेंगे रक्तदान सजनों की जानकारी
अमर ज्वाला // मंडी
आपका दान किया गया रक्त गर्भावस्था की जटिलताओं से जूझ रही महिला, दुर्घटना पीड़ित व किसी बीमारी या अपर्याप्त पोषण के कारण गंभीर एनीमिया से पीड़ित बच्चे और यहां तक कि कैंसर का इलाज करा रहे किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है।
आपातकालीन अवस्था में पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की कमी होने पर तामीरदारों को कई बार इधर उधर झुनझुना पड़ता है।
रक्त की कमी होने पर मरीजों की सुविधाओं के लिए जल्द ही हिमाचल देव सेना एनजीओ द्वारा जल्द ही एक वेवसाईट लॉन्च की जा रही है जिसमें लोगों को तुरंत रक्तदानी की पूरी जानकारी मोबाइल फोन तथा नाम पता सहित जानकारी प्राप्त होगी।
हिमाचल देव सेना एनजीओ के चेयरमैन मनीष वत्स ने बताया कि वेवसाईट जल्द की वेबसाईट की लांचिग की जाएगी । ताकि आपातकालीन अवस्था में अस्पतालों में दाखिल मरीजों को होने वाली रक्त की कमी से तामीरदारों को इधर उधर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । जिसे देख कर हिमाचल देव सेना के संस्थापक मनीष वत्स व प्रदेशाध्यक्ष बिट्टू ठाकुर ने मिलकर यह निर्णय लिया है ।
हिमाचल देव सेना एनजीओ द्वारा रक्त की कमी से झुंझ रहे मरीजों को रक्तदान सजनों की जानकारी जल्द ही एक वेवसाईट https://himachalblooddonors.in/bloods/ की लॉन्चिंग कर समाज के हर वर्ग को यह सुविधा दी जाएगी।
मनीष वत्स ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में वेवसाईट को सांझा किया जाएगा ताकि अस्पतालों में दाखिल मरीजों को होने वाली रक्त की कमी के लिए किसी तामीरदारों को झुनझुना न पड़े।