राजनीतिक शब्द के चीथड़े चीथड़े उड़ाकर और कितना शर्मशार करोगे ?

सुभाष ठाकुर*******

सेवा भाव की राजनीति ने ऐसी करवट लेनी शुरू कर दी है कि कभी नेताओं की तानाशाही के डर से गरीबों को कुचला जा रहा है। तो कभीरा जनीतिक सेवाभाव के नाम से दस्तक देने वाला नेता सत्ता की गद्दी पर विराजमान होते ही अपने व्यवसाय को अनेकों क्षेत्रों में बेनामी सौदों में परिवर्तित कर सेवाभाव की जड़ इतना मजबूत करता जा रहा है, कि पीढ़ी दर पीढ़ी बैठ कर खा रहे हैं।

सेवाभाव का चोला ओढ़कर राजनीतिक प्रभाव से नेताओं की अय्याशी वाले कृतियों को अधिकांश राजनीतिक प्रभाव के चलते बाहर ही नहीं आने दिया जाता था।लेकिन आधुनिक दौर की डिजिटल दुनिया की चपेट में आने से ऐसे सेवाभाव वाले राजनेताओं के अय्याशी और अश्लील मामले एक के बाद एक सामने आने के बाद भी मामले कम नहीं हो रहे हैं, बल्कि बढ़ते ही जा रहे हैं ।

जनता को चाहिए कि ऐसे नेताओं को राजनीति में न चुने जो किसी की मां , बहन और बेटी की इज्जत को अपनी अय्याशी का माध्यम समझ बैठा हो।

मामला हिमाचल प्रदेश का अकेला नहीं बल्कि देश भर से एक के बाद एक मामले सामने आए हैं ।

हिमाचल प्रदेश के नेताओं की भी लंबी सूची है । कभी किसी नेता की वीडियो बाथरूम की सोशल मीडिया में वायरल हुई तो किसी नेताओं की ऑडियो वायरल हुई ,किसी नेताओं की सीडी बाजारों में बिक्री हुई तो किसी नेताओं के एक चर्चे हेलीकॉप्टर के रहे।

हाल ही में अब बीजेपी विधायक हंस राज ने अपनी ही पार्टी के अपने ही विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष की बेटी के साथ चैटिंग का मामला चंबा जिला के भटियात से सामने आया है ।

बीजेपी विधायक हंसराज का यह पहला मामला नहीं बल्कि दूसरी बार महिलाओं से अभवद्र हरकतों का यह बार बार मामला सामने आया है ।  जिसे बीजेपी अपने ऐसे नेताओं की लंबी सूची खींचती जा रही है।

विद्यायक हंस राज पर मामला दर्ज हो चुका है

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कितने केस हैं, सवाल यह नहीं कि प्रज्वल रेवन्ना किस राजनीतिक पार्टी से है , सेवाभाव के नाम से राजनीति में दस्तक देने वालों की नेताओं की मनोवृति को समझना बेहद जरूरी हो चुका है।

सेवाभाव की भावना का चोला ओड कर राजनीतिक क्षेत्र में दस्तक देने वालों में अनेकों नेताओं के कृत्यों को हर संभव पर्दे के पीछे छुपाने की कोशिशें नहीं होनी चाहिए बल्कि ऐसे नेताओं को राजनीतिक क्षेत्र से दूर रखना होगा ताकि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में जो अश्लीलता के माहौल पनपता जा रहा है उसे रोकना बेहद जरूरी है।

बॉक्स:

चुराह के विधायक हंसराज पर लगे इन गंभीर आरोपों ने एक बार फिर से राजनीति में नैतिकता और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेता आम जनता का रखवाला कहलाता है उसी नेता पर अगर यह आरोप सिंध होते हैं तो यह न केवल विधायक की छवि नहीं बल्कि राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए ईमानदार व्यक्तिगत छवि को धूमिल भी कर रहा है। बल्कि राजनीतिक दल की साख पर भी बुरा असर डालेगा। ऐसे मामलों में निष्पक्ष और त्वरित जांच की आवश्यकता है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके। राजनीति में जनता के प्रतिनिधियों से एक उच्च नैतिक मानदंड की अपेक्षा की जाती है, और ऐसे आरोप उस विश्वास को ठेस पहुंचाते हैं जो जनता ने अपने नेताओं में रखा है।

बॉक्स

बीजेपी विधायक हंसराज पर ये लगाए आरोप

12. First Information contents (Attach separate sheet, if necessary) (प्रथम सूचना तथ्य (यदि आवश्यक हो, तो अलग पृष्ट नत्थी करें)):

इस समय एक अदद शिकायत पत्र मार्फत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय चम्बा मौसूल महिला थाना हुआ जिस पर दस्ती

रजिस्ट्र का नम्बर 515/दस्ती दिनांक 09-08-2024 लगाया गया शिकायत कर्ता नामक मीना पुत्री ताज मुहम्मद गांव नेरा डा०

गनेड़ तै० चुराह जिला चम्बा हि० प्र० व उम्र 20 साल जिसकी शिकायत का विवरण निम्नलिखित हैः- सेवा में, श्रीमान माननीय

पुलिस अधीक्षक S.P महोदय जी, विषय, विधायक चुराह डा० हंसराज पर शिकायत करने बारे मान्यवर महोदय निवेदन यह है कि

मीना पुत्री ताज मुहम्मद गांव नेरा डा० गनेड़ तै चुराह जिला चम्बा की स्थाई निवासी हूं। महोदय हंसराज विधायक चुराह ने मुझे चैट

पर गलत शब्द कहें हैं। कि जिसमें की उन्होने कहा है। कि विधायक ने कहा कि मुझे अपनी नयूड फोटो भेजें महोदय जी मेरे पापा

पार्टी के साथ बुथ अध्यक्ष भी है। उन्होने पहले भी बड़ी कोशिश की है गलत बोलने की। जब मैंने विधायक को बोला काम के बारे

बोला तो उन्होंने उनका यही आगे से जुबाब होता था कि मेरे से मिलना पडेगा और जो मैं बोलूंगा वो करना पड़ेगा। इसके साथ जो

भी कार्य कर्ता इनके साथ होते हैं वो भी धमकी देते हैं। इन्होने चैट डलीट कराने की धमकी भी थी। पर अगर मैं चुप रही हूं तो

आगे गरीबों के साथ भी ऐसा होगा जब इसके पास जाते है। तो तब ही काम करेगा जब जो यह बोलेगा तब ही काम होगा। माननीय

महोदय जी से अर्ज है। कि मुझे न्याय मिले। ये जो नेता लोग बोलते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ और दूसरी तरफ बेटी को ही

प्रताड़ित करते हैं। और कल को मेरे को व मेरे परिवार को कुछ होता जाता है। तो यही जिम्मेवार होंगे। मुझे जो मैं जो गन्दी चैट की है।

इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। मेरी आयु 20 वर्ष है और उसकी बेटी की उम्र की हूं। महोदय जी मेरी फैमली और मुझे कुछ

हो। क्योंकि ये लोग चैट डलीट कराने के लिये कुछ भी कर सकते है। महोदय जी और मेरे पास 2- फोन है और इन्होने मेरा फोन

भी तोड़ा है। ताकि सबुत मिटाया जा सके माननीय महोदय जी से दो हाथ जोड़कर अर्ज है कि की मुझे न्याय मिले । धन्यवाद

हस्ताक्षर अंग्रेजी शब्द Meena प्रार्थी मीना पुत्री ताज मुहम्मद गांव नेरा डा० गनेड़ तै चुराह जिला चम्बा हि0 प्र0 पिन 176316

Phone No 93175-21512 कार्यवाही थानाः थाना में प्राप्त शिकायत पत्र का विवरण शब्द व शब्द कम्पयूटर पर लिखा गया ।

शिकायत पत्र में Date Of Occurrence ना लिखा गया है जिस बारा शिकायत कर्ता को बजरिया टेलीफोन पूछा गया तो

शिकायत कर्ता ने कहा कि वह अपने ब्यान में लिखवा देगी। विवरण शिकायत पत्र से मामला जुर्म जेर धारा 75, 351(2) BNS

का बकूह में आना पाया जाने पर मुकदमा न0 42/2024 दिनांक 09.08.2024 जेर धारा 75,351 (2) BNS दर्ज रजिस्ट्र

थाना किया जा कर प्रथम सूचना रिपोर्ट की 6 प्रतियां कम्पयुटर से प्रिंट निकाल कर अदालत मिजाज व अफसरान वाला की सेवा में

भेजी जा रही है। प्रथम सूचना रिपोर्ट का इन्द्राज सम्वन्धित रजिस्ट्ररों में नियमानुसार किया गया। मिसल मुकदमा तैयार करके

आगामी तफतीश हेतू खुद की तैहवील में ली गई।भीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *