अमर ज्वाला //मंडी
मंडी के ऐतिहासिक भ्यूली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरदीप सिंह टिटू (65) ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रधान पद से इस्तीफा दिया है ।
गुरदीप सिंह टिटू वर्ष 2022 को भ्यूली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें प्रधान पद की जिम्मवारी सौंपी हुई थी।उन्होंने यह भी बताया कि वह गुरु की फ़ौज सेवक सोसायटी (रजि) मंडी, का प्रधान 15 सालो से हैं।
उन्होंने कहा कि भ्यूली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में कहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती और वह अब प्रधान पद की सेवा नहीं निभा सकते हैं।
गुरदीप सिंह टिटू ने अपने इस्तीफे में गुरुद्वारा कमेटी से निवेदन किया है कि उनका इस्तीफा मंजूर करने के लिए उनकी बड़ी मेहरबानी होगी।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मंडी के सचिव स. निर्मल सिंह को संबोधित करते हुए गुरदीप सिंह टिटू ने अपना इस्तीफा दिया है। अब देखना यह होगा कि उनका इस्तीफा मंजूर होता है या कमेटी फिर से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपती है।