अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक में दो दिवसीय परिवर्तन 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ*

अभिलाषी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनी “साइंस सफारी-एक्सप्लोर ,डिस्कवर ,अमेज” के नाम से दो दिवसीय “परिवर्तन 2024 कल्चरल फेस्टिवल” कार्यक्रम का का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपयुक्त मंडी अपूर्व देवगन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ में अभिलाषी यूनिवर्सिटी के कुलपति आर के अभिलाषी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व कार्यक्रम ” प्रदर्शनी 2024 कल्चरल फेस्टिवल ” की जानकारी से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया ।

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपयुक्त मंडी ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में विज्ञान एवं सांस्कृतिक गतिविधि में सक्षम बनाने हेतु व उनकी रुचि बढ़ाने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन होना बहुत सराहनीय कार्य है ताकि हमारे युवा आगे बढ़े और देश के विकास में अहम योगदान दे सकें ।

उन्होंने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में तथा जीवन के बाहर बहुत सी कठिनाइयां आती हैं परंतु विद्यार्थी को लक्ष्य निर्धारित कर उसी लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए और उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों स्पोर्ट्स व कल्चरल एक्टिविटी में भी आगे रहना चाहिए। आप किसी भी क्षेत्र में कार्य करें यह गतिविधियां आपको उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने व संतुलन बनाने में मदद जरूर करेगी ।

 

कार्यक्रम में कल्चरल फेस्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा हिमाचली नाटी ,पंजाबी भांगड़ा, सोलो डांस, ग्रुप डांस के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि के द्वारा खेल व अन्य क्षेत्रों में अव्वल आऐ छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए ।

 

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विज्ञान, बुनियादी विज्ञान, कृषि,एम पी एच डब्ल्यू,फार्मेसी, पशु चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद के छात्रों के द्वारा तैयार किए गए प्रैक्टिकल प्रदर्शनी का भी मुख्य अतिथि के द्वारा अवलोकन किया गया व उनके प्रैक्टिकल प्रदर्शनी की प्रशंसा करी।

 

कार्यक्रम में कुलपति आर के अभिलाषी, उपकुलपति एलके अभिलाषी,एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट, यूनिवर्सिटी के अध्यापक गण व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *