दो बार देश के प्रधान मंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व मंत्री एवं भुट्टिको के अध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश ने गहरा दुख और शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक उच्च कोटि के अर्थशास्त्री विद्वान राजनेता को खोया है जिसकी क्षतिपूर्ति आज असम्भव है । उन्होंने कहा कि 90 के दशक में देश जब आर्थिक मन्दी के विकट दौर में गुजर रहा था उस समय वित मंत्री रहते हुए उन्हीं के प्रयासों से नई आर्थिक नीति के चलते देश में एक मजबूत आर्थिक विकास का सूत्रपात हुआ था जिसे देश सहित पूरे विश्व ने स्वीकार किया था। प्रधान मंत्री रहते हुए उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जहां कृषि, औद्योगिक, सामाजिक क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को लागू किया वहीं सहकारिता और बुनकर क्षेत्र के पुर्न उत्थान के लिए लाई गई विशेष योजना (रिवाईवल रिफार्म और रिस्ट्रक्चरिंग)से देश के लाखों बुनकरों और बुनकर सहकारी समितियों को जीवंत और पुर्नजीवीत बनाए रखने में मदद प्राप्त हुई है जिसे देश का सहकारी बुनकर समाज आज भी याद करता है । इसके साथ साथ प्रधानमंत्री रहते हुए जो नीतियाँ उनके प्रथम और द्वितीय कार्यकाल में बुनकर सहकारी समितियों के लिए चलाई गई थी वो वेरोजगारी समाप्त करने की दिशा में किसी संजीवनी से कम नहीं थी । डाँ मनमोहन सिंह जैसे विद्वान राजनेता का निधन हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बड़ी क्षति है। ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर संे प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।